Xiaomi ने चीन में हुए इवेंट में Mi 10 Ultra क के साथ ही Redmi K30 सीरीज के एक नए स्मार्टफोन Redmi K30 Ultra को भी लॉन्च किया. इस फोन के हाइलाइट की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 1000+ 5G प्रोसेसर, 120Hz AMOLED फुल स्क्रीन डिस्प्ले और 64MP क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Redmi K30 Ultra को चार वेरिएंट्स- 6GB+128GB, 8GB+128GB, 8GB+256GB और 8GB+512GB में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमतें क्रमश: 1,999 yuan (लगभग 21,500 रुपये), 2,199 yuan (लगभग 23,600 रुपये), 2,499 yuan (लगभग 26,800 रुपये) और 2,699 yuan (लगभग 29,000 रुपये) रखी गईं हैं. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मूनलाइट वाइट, मिडनाइट ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें: सैमसंग ने लॉन्च किया प्राइवेट मोड AltZlife, गैलरी कर सकेंगे प्राइवेट
Redmi K30 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां फ्रंट कैमरे के लिए पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल मौजूद है. इसकी पिक ब्राइटनेस 800 nits है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए Redmi K30 Ultra के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा इसमें 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP टेलीफोटो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 20MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MiUi 12 पर चलता है. इसमें 8GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल मेमोरी के साथ 7nm MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है. Redmi K30 Ultra packs की बैटरी 4,500mAh की है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.