scorecardresearch
 

Galaxy Note 7 के बाद अब Redmi Note 4 में लगी आग

Xiaomi Redmi Note 4 के कथित तौर पर आग लगने की घटना सामने आई है. घटना बंगलुरु की बताई जा रही है.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi Note 4
Xiaomi Redmi Note 4

Advertisement

Xiaomi Redmi Note 4 के कथित तौर पर आग लगने की घटना सामने आई है. घटना बंगलुरु की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स बताते हैं, कथित तौर पर एक अर्जुन नाम का युवक स्मार्टफोन में सिम ना डाल पाने की शिकायत लेकर लोकल स्टोर पर गया. स्टोर का नाम पूर्विका मोबाइल स्टोर बताया जा रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि युवक ने जून के महीने ये स्मार्टफोन इसी स्टोर से खरीदा था.

इंटरनेट पर इस घटना की एक CCTV फुटेज वायरल हो रही है, जिसमें इस कथित Redmi Note 4 के बिल को भी पेश किया गया है. इसमें बताया गया है कि जैसे ही वर्कर्स ने इस स्मार्टफोन के सिम ट्रे को फोन से बाहर निकालने की कोशिश की तभी फोन ने आग पकड़ा लिया. घटना कथित तौर पर 17 जुलाई की बताई जा रही है. काम कर रहे वर्कर भाग्यशाली रहे कि कोई भी आग से हताहत नहीं हुआ.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi ने घटना के संदर्भ में अर्जुन से संपर्क कर लिया है और उन्हें एक नया स्मार्टफोन रिप्लेस कर दे दिया गया है. इससे पहले भी Samsung Galaxy Note 7 में आग लगने की घटना ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Note 7 में आग लगने की घटना बैटरी की शिकायत की वजह से हुई थी. लेकिन इस कथित Redmi Note 4 में आग लगने की घटना बिना किसी वजह से हो गई. यानी वजह जो भी वो देर सवेर सामने ही आ जाएगी. लेकिन आग लगने के वक्त ये फोन न ही चार्जिंग में लगाया गया था, ना ही इससे कोई तार जुड़ा हुआ था.

Advertisement
Advertisement