scorecardresearch
 

Redmi Note 4 की चौथी सेल आज, दूकानों पर भी मिल रहा है ये स्मार्टफोन!

Redmi Note 4 के सभी वैरिएंट्स की चौथी सेल आज है. दोपहर 12 बजे से इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. हालांकि यह दूकानों पर भी मिल रहा है!

Advertisement
X
Redmi Note 4
Redmi Note 4

Advertisement

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी भारत में अपने सबसे पॉपुलर बजट स्मार्टफोन Redmi Note 3 के अगले वैरिएंट Redmi Note 4 की बिक्री शुरू कर चुकी है. आज चौथी सेल है और इसके तहत दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और Mi.com पर मिलेगा. हालांकि कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि सेल के लिए कितने युनिट्स रखे गए हैं. क्योंकि हर बार ज्यादातर लोग इसे खरीदने में नाकामयाब ही रहते हैं.

गौरतलब है कि आज इसके तीनों वैरिएंट्स की बिक्री होगी. जिनमें 2GB+32GG, 3GB+32GB और 4GB+64GB शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमशः 9999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है. आपको बता दें कि आज ही चीन में इस स्मार्टफोन का अगला वैरिएंट Redmi Note 4X लॉन्च होगा जिसके बाद हम आपको उसके तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे.

Advertisement

दूकानों पर भी मिल रहा है Redmi Note 4!
दिलचस्प यह है कि दिल्ली के कई इलाकों के मोबाइल दूकानों पर पोस्टर्स चिपके मिल रहे हैं जहां दावा किया जा रहा है कि वो Redmi Note 4 बेच रहे हैं. हमने कुछ रीटेलर्स से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो यूजर्स से पैसे लेकर सेल के दौरान इसे ऑनलाइन खरीदते हैं फिर कस्टमर्स को देते हैं.

Redmi Note 4 के स्पेसिफिकेशन्स

स्पीकर की बदली जगह
फोन Redmi Note4 की मोटाई 8.4mm है जबकी Note3 की 8.54mm थी. Note 4 में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए स्पीकर को बॉटम में प्लेस किया गया है. इसे ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन की बैटरी 4100 mAh की है और ज्यादा देर तक साथ देने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ डेवेलप की गई है.

कैसा है फोन का कैमरा
अगर कैमरे की बात की जाए तो Note4 के रियर में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आएगा वहीं फ्रंट कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा.

कनेक्टिवि‍टी फीचर्स
क्नेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, wi-fi, Bluetooth, GPS,Micro-USB दिया गया है. फोन सभी डिवाइस से क्नेक्ट हो जाने वाला रिमोट सेंसर फीचर से लैस है.

Advertisement
Advertisement