scorecardresearch
 

Xiaomi के Redmi Note 5 सीरीज ने किया कमाल, बिके 50 लाख यूनिट्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बताया कि भारत में मात्र चार महीनों में 'Redmi Note 5' सीरीज के 50 लाख यूनिट्स बेचे जा चुके हैं. इस सीरीज में Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro शामिल है, जिसे फरवरी में लॉन्च किया गया था. कंपनी Note 5 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल करती है, वहीं Note 5 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है.

Advertisement
X
Redmi Note 5
Redmi Note 5

Advertisement

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बताया कि भारत में मात्र चार महीनों में 'Redmi Note 5' सीरीज के 50 लाख यूनिट्स बेचे जा चुके हैं. इस सीरीज में Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro शामिल है, जिसे फरवरी में लॉन्च किया गया था. कंपनी Note 5 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल करती है, वहीं Note 5 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है.

भारतीय बाजार में इनका मुकाबला Asus ZenFone Max Pro M1, Moto G6 और Oppo Realme 1 जैसे स्मार्टफोन्स से है. कंपनी ने एक बयान में कहा, 'Redmi Note 5' और 'Redmi Note 5 Pro' बड़े स्तर पर लोकप्रिय हो गए हैं और एमआई प्रशंसकों से उन्हें काफी प्यार मिल रहा है.'

कंपनी ने दावा किया है कि इस नए सेल रिकॉर्ड से Redmi Note 5 सीरीज भारत का सबसे तेजी से बिकने वाला फोन सीरीज बन गया है. इन स्मार्टफोन्स ने 50 लाख यूनिट्स का आंकड़ा तमाम प्लेटफॉर्म्स पर हुई सेल को जोड़कर पाया है.

Advertisement

Redmi Note 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 5 Pro में 5.99 की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. मेमोरी की बात करें तो इसमें अलग अलग वेरिएंट में अलग मेमोरी ऑप्शन है. 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी, 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी जबकि 6GB रैम के साथ भी 64GB मेमोरी का ऑप्शन है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी मैक्स स्पीड 1.8GHz है.

Redmi Note 5 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 600 सीरीज का लेटेस्ट है. इस चिपसेट में Kryo टेक्नॉलॉजी दी गई है जो आम तौर पर 800 सीरीज में दी जाती है जिसे हाई एंड स्मार्टफोन में लगाया जाता है.

फोटोग्राफी की बात करें तो Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो देखने में iPhone X जैसा ही लगता है. इसमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है जबकि दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.0 है. आप इससे 30 फ्रेम प्रति सेकंड से फुल एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी डेडिकेटेड फ्लैश भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement