ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल का आज दूसरा दिन है. आज स्मार्टफोन कैटिगरी पर सेल है. इस दौरान शाओमी का भारत में पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro भी सस्ता मिल रहा है. इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Redmi Note 5 Pro इस सेग्मेंट के बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है. डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफोन 12,999 रुपये का हो गया है. पहली बार ये स्मार्टफो अपनी असली कीमत से सस्ता मिलेगा.
फ्लैट डिस्काउंट के अलावा कस्टमर्स को एक्स्ट्रा 10 फीसदी का ऑफ मिलेगा. इसके लिए आपको एचडीएफसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करनी होगी. कार्ड ऑफर लगा कर यह स्मार्टफोन 11,699 रुपये का होता है. यह कीमत 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट के लिए. हालांकि ये ऑफर 6GB रैम वेरिएंट के लिए भी है.
इस स्मार्टफोन के अलावा फ्लिपकार्ट की इस सेल में शाओमी के दूसरे स्मार्टफोन्स जैसे Mi Mix 2, Poco F1 और Redmi 6 पर भी छूट मिल रही है.
हमने Redmi Note 5 Pro का रिव्यू किया है और इस आधार पर कह सकते हैं कि इस कीमत पर यह बेस्ट स्मार्टफोन है जिसे आप अभी खरीद सकते हैं. इसका कैमरा, बिल्ड क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस बेहतर है और आपको पसंद आएगा.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमे Qualcomm Snapdragon 636 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 600 सीरीज का लेटेस्ट है. इस चिपसेट में Kryo टेक्नॉलॉजी दी गई है जो आम तौर पर 800 सीरीज में दी जाती है जिसे हाई एंड स्मार्टफोन में लगाया जाता है. इसलिए इस स्मार्टफोन से अच्छी परफॉर्मेंस की भी उम्मीद की जा सकती है.
आप इससे 30 फ्रेम प्रति सेकंड से फुल एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. सेल्फी के लिए भी यह स्मार्टफोन खास हो सकता है, क्योंकि इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी डेडिकेटेड फ्लैश दिया गया है.कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. लेकिन यह हाईब्रिड है यानी एक में सिम और दूसरे में मेमोरी कार्ड. अगर दोनों में सिम लगाना है तो मेमोरी कार्ड निकालना होगा. फिंगरप्रिंट स्कैनर इसके रियर में ही दिया गया है.
Redmi Note 5 Pro में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि चूंकि इसमें लगाया गया प्रोसेसर पावर इफिशिएंट है इसलिए बैटरी लंबी चलेगी. इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम को भी कस्टमाइज किया गया है और इससे आप 14 घंटे तक लगातार वीडियोज देख सकते हैं.