scorecardresearch
 

Redmi Note 5 Pro और Mi TV की कीमतें 5,000 रु. तक बढ़ीं, इंपोर्ट टैक्स का हवाला

स्मार्टफोन कीमत बढ़ने के बाद अब Redmi Note 5 Pro का 4GB रैम औरप 64GB मेमोरी वेरिएंट वाला स्मार्टफोन अब 14,999 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि जिन कस्टमर्स ने हाल ही में इस स्मार्टफोन के लिए प्री ऑर्डर किया है उन्हें यह पुरानी कीमत पर ही मिलेगा.

Advertisement
X
Redmi Note 5 Pro
Redmi Note 5 Pro

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro की कीमत में इजाफा कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने 55 इंच की Mi LED TV 4 में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. Redmi Note 5 Pro पर 1,000 रुपये बढ़ाया गया है. दोनों की बढ़ी हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.

गौरतलब है कि इन दोनों प्रोडक्ट्स की डिमांड भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रही है और आउट ऑफ स्टॉक होने की वजह से इनकी उपलब्धता नहीं होती है. ऐसे में कंपनी ने इसे ठीक करना का हवाला देकर कीमतों में बढ़ोतरी की है.

शाओमी ने एक बयान में कहा है, ‘Redmi Note 5 Pro की सप्लाई को बढ़ाने के लिए हम PCBA (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड ऐसेंब्ली) का आयात कर रहे हैं. PCBA के इंपोर्ट टैक्स में बदलाव और इस साल के शुरुआत के मुकाबले मौजूदा समय में रुपये में 5 फीसदी की गिरावट की वजह से हमें स्मार्टफोन में ज्यादा लागतर आ रही है’

Advertisement

हाल में हुए इंपोर्ट टैक्स में बदलाव और रुपये में गिरावट की वजह से कंपनी ने Mi LED TV 4  की भी कीमत बढ़ाई है. 1 मई से यह टीवी 44,999 रुपये में मिलेगी. बढ़ी हुई कीमत फ्लिपकार्ट, मी होम और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लागू होगी.

स्मार्टफोन कीमत बढ़ने के बाद अब Redmi Note 5 Pro का 4GB रैम औरप 64GB मेमोरी वेरिएंट वाला स्मार्टफोन अब 14,999 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि जिन कस्टमर्स ने हाल ही में इस स्मार्टफोन के लिए प्री ऑर्डर किया है उन्हें यह पुरानी कीमत पर ही मिलेगा. कंपनी ने यह भी उम्मीद जताई है कि बढ़ी निर्माण में बढ़ोतरी की वजह से हर महीने 1 मिलियन डिवाइस का प्रोडक्शन किया जाएगा.

शाओमी के इस फैसले से इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए रास्ता थोड़ा आसान जरूर दिख रहा है. क्योंकि शाओमी ने Redmi Note 5 Pro को आक्रामक कीमत के साथ पेश किया था.

Advertisement
Advertisement