scorecardresearch
 

Redmi Note 5 Pro पर मिल रही है 4,000 रुपये की छूट

हाल ही में कंपनी ने Redmi Note 6 Pro भी लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है और इस कीमत पर आपको 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी वाला वेरिएंट मिलेगा. 

Advertisement
X
Redmi Note 5 Pro
Redmi Note 5 Pro

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी का Redmi Note 5 Pro भारत में काफी पॉपुलर है. हालांकि यह साल भर पुराना है और पिछले साल लॉन्च किया गया था. लेकिन अब भी आप इसे खरीदें तो कोई हर्ज नहीं है. क्योंकि परफॉर्मेंस के मामले में यह बेहतर है. यह स्मार्टफोन सस्ता हो गया है और इस पर 4,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

इस स्मार्टफोन के दो मेमोरी वेरिएंट हैं – 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी और दूसरे में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. कीमतों की बात करें तो 4GB रैम वेरिएंट की असल कीमत 15,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. ऑफर्स के बाद आप 4GB वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 6GB रैम वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

Advertisement

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन के साथ एक्स्चेंज ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत पुराने स्मार्टफोन वापस करके 12,600 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा अगर ऐक्सिस बैंक के कार्ड से ये फोन खरीदते हैं तो आपको 5% कैशबैक मिलेगा.

Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. Redmi Note 5 Pro में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 1.8GHz तक जाती है. फोटॉग्रफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इनमे से एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है. दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.0 है. इसके जरिए फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है और एलईडी फ्लैश भी है.

Advertisement
Advertisement