बहुत सारे लीक और देरी के बाद Redmi Note 4 पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. खबर है कि अब इसका अगले पार्ट Redmi Note 5 ने US FCC सर्टिफिकेशन पास कर लिया है. साथ ही इस फोन की कीमत, फीचर्स और रिलीज टाइमलाइन भी लीक हो गई है जो इसके जल्द ही लॉन्च होने की तरफ इशारा करता है.
Redmi Note 5 की कीमत 32GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये और 64GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये होने का अंदाजा है. इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन वाली 5.5 इंच का फुल HD स्क्रीन हो सकती है. इसमें 2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टा कोर प्रोससर या 2.1GHz मीडिया टेक हेलियो X25 डेका कोर प्रोसेसर होने की उम्मीद है. डिवाइस 4GB रैम के साथ आ सकती है. फोन के इंटरनल स्टोरेज को कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा.
वोडाफोन: 16 रुपये में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा
कैमरे के सेक्शन में Note 5 में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है. फोन फास्ट चार्जिंग 3.0 सपोर्ट वाली 4000 mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है. क्नेटिविटी के लिए फोन में vOLte, Bluetooth, wi-fi 802, GPS और USB हो सकता है. फोन के गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक वेरिएंट में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फोन एंड्राइड 7.1 नूगट बेस्ड MIUI9 पर काम करेगा.
ये फोन गर्मियों में लॉन्च हो सकता है और इसके सबसे पहले चीन में ही आने की संभावना है.