scorecardresearch
 

Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Note 5A, जानें- इसकी खूबियां

Xiaomi ने Note 5 सीरीज के पहले स्मार्टफोन  Xiaomi Redmi Note 5A को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो मॉडल (स्टैंडर्ड और हाई एडिशन) और तीन रैम/स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi Note 5A
Xiaomi Redmi Note 5A

Advertisement

Xiaomi ने Note 5 सीरीज के पहले स्मार्टफोन  Xiaomi Redmi Note 5A को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो मॉडल (स्टैंडर्ड और हाई एडिशन) और तीन रैम/स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. बेस वैरिएंट 2GB रैम+16GB स्टोरेज की कीमत CNY 699 (लगभग 6,700 रुपये), 3GB रैम+32GB स्टोरेज की कीमत CNY 899 (लगभग 8,600 रुपये) और 4GB रैम+64GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,199 (लगभग 11,500 रुपये) रखी गई है.

Xiaomi Redmi Note 5A के तीनों वैरिएंट्स को शैपेंन गोल्ड, रोज़ गोल्ड और प्लैटिनम सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. बेस वैरिएंट की बात करें तो डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन लैटेस्ट MIUI 9 सॉफ्टवेयर पर चलता है. इसमें 5.5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले, 2GB रैम, Adreno 308 GPU और स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. इसका 16GB का इंटरनल स्टोरेज कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Xiaomi Redmi Note 5A के रियर में LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 3080mAh जो 35 घंटे तक कॉल टाइम और 11 दिन तक का स्टैंडबॉय टाइम देने में सक्षम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Bluetooth v4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi Direct और GPS + GLONASS मौजूद हैं.

Xiaomi Redmi Note 5A के हाई वैरिएंट की बात करें तो, इसे 3GB रैम+32GB स्टोरेज और 4GB रैम+64GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है. हाई वैरिएंट की खासियत ये है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है. साथ ही प्रीमियम वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Adreno 505 GPU दिया गया है. इसके फ्रंट में सॉफ्ट लाइट फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का अपग्रेडेड कैमरा दिया गया है. बाकी स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड Redmi Note 5A वैरिएंट के जैसे ही हैं.

 

Advertisement
Advertisement