चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Redmi Note 5 Pro लॉन्च किया है. अब तैयारी Redmi Note 6 Pro की हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर जल्द ही लॉन्च करने वाली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन 6.26 इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी जाएगी जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का होगा. इसके अलावा खबर ये भी है कि कंपनी इसमें से डिस्प्ले नॉच हटा सकती है. आपको बता दें कि Redmi Note 5 Pro में डिस्प्ले नॉच दिया गया है.
रेडिट पर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स कथित तौर पर लीक हुए हैं. इनके मुताबिक इसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जिनमें से एक 20 मेगापिक्सल का सेंसर होगा, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. इस स्मार्टफोन में 1 ही रियर कैमरा होगा जो 12 मेगापिक्सल का होगा. दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें डुअल रियर कैमरा होगा. इनमें से एक 12 मेगापिक्सल का होगा, जबकि दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा.
ग्लोब मोबाइल्स ने Redmi Note 6 Pro का कथित रिटेल बॉक्स का पिछला हिस्सा शेयर किया है जिसमें स्पेसिफिकेशन्स देखे जा सकते हैं. इसके मुताबिक यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट का है और इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी.
इस स्मार्टफोन में हाईब्रिड डुअल सिम होने की रिपोर्ट. इसका तीसरा प्रीमियम वर्जन भी हो सकता है जिसमें 6GB रैम दिया जा सकता है और इसमें ब्लैक, ब्लू और गोल्ड वेरिएंट आ सकता है.