चीनी स्मर्टफोन मेकर शाओमी के बजट स्मार्टफोन Redmi Note 7 के लिए भारतीय कस्टमर्स में काफी उत्साह है. ट्विटर पर लोग इसके बारे में लगातार पूछ रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि इस महीने भी ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं होगा. कुछ दिनों पहले एक ‘फेक’ इन्वाइट शेयर किया जा रहा था जिसे 91 मोबाइल्स ने पब्लिश किया था. दावा किया गया कि Redmi Note 7 भारत में 12 फरवरी को लॉन्च होगा. लेकिन ऐसा नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में Redmi Note 7 लॉन्च होने में अभी कुछ समय हैं और मुमकिन है ये मार्च में लॉन्च होगा. हालांकि ट्विटर पर कंपनी ने 48 मेगापिक्सल हैशटैग के साथ काफी पहले ही टीजर जारी किया था. लेकिन डेट कंपनी ने तब भी नहीं बताया था.
चीन में ये स्मार्टफोन पिछले महीने ही लॉन्च हुआ है. भारत में इस स्मार्टफोन के देर से लॉन्च होने का मतलब ये भी हो सकता है कि कंपनी डायरेक्ट भारत में Redmi Note 7 Pro करेगी. हालांकि एक तथ्य ये भी है कि पिछले साल शाओमी ने भारत में साल का पहला स्मार्टफोन 22 जनवरी को लॉन्च किया था, तो इससे भी इनकार नहीं है कि इस महीने आखिर में ये स्मार्टफोन लॉन्च किया जाए.
बहरहाल Redmi Note 7 Pro के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन से जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स लगातार आ रही हैं. Redmi Note 7 से अलग ये होगा कि इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरे के लिए SONY का सेंसर यूज किया जाएगा और इससे फोटॉग्रफी ज्यादा बेहतर हो सकेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में इसी महीने Redmi Note 7 Pro भी लॉन्च हगोगा. हालांकि कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, इसलिए इस पर कन्फ्यूजन बरकरार है. लॉन्च से पहले ही Redmi Note 7 Pro की जो जानकारी सामने आई है उसमें SONY IMX 586 सेंसर के बारे में है जो Note 7 Pro में दिया जाएगा. Note 7 में Samsung का ISOCESS सेंसर दिया गया है.
हालांकि देखने में दोनों एक जैसे ही होंगे डिजाइन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. ग्लास बैक होगा और वॉटर ड्रॉप नॉच भी होगा. इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इसके अलावा इसमे क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट भी दिए जाने की उम्मीद है.
Redmi Note 7 Pro की संभावित कीमत की बात करें तो भारत में यह 14,500 रुपये से 16,000 रुपये तक हो सकता है. इस कीमत पर भारत में अब Redmi Note 7 Pro की राह आसान नहीं होगी. क्योंकि लगभग इसी कीमत पर Oppo K1 लॉन्च हो चुका है और इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. इसलिए जैसे Note 7 Pro लोगों को 48 मेगापिक्सल कैमरे से लुभाएगा, ठीक उसी तरह से Oppo K1 लोगों को अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लुभाएगा. कड़ी टक्कर होने की संभावना है इन दोनों स्मार्टफोन्स के बीच.