scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi Note 7 Pro अब ओपन सेल में मिलेगा, लेकिन कुछ समय के लिए

Xiaomi Redmi Note 7 Pro को अब आप ओपन सेल से भी खरीद सकते हैं. हालांकि ये कुछ समय के लिए ही होगा और ये 6GB वेरिएंट के लिए है.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi Note 7 Pro
Xiaomi Redmi Note 7 Pro

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का Redmi Note 7 Pro इस वक्त कंपनी के बेहतरनी स्मार्टफोन्स में से एक है और ये काफी पॉपुलर हो रहा है. कुछ महीने पहले ही इसे कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को फ्लैश सेल में बेचा जाता है. इसलिए कई यूजर्स इसे चाह कर भी नहीं ले पाते हैं. लेकिन अब शायद कस्टमर्स इसे बिना फ्लैश सेल के ही खरीद सकते हैं.

Xiaomi ने ऐलान किया है कि Redmi Note 7 Pro का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को ओपन सेल से खरीद सकते हैं. हालांकि ये ओपन सेल हमेशा के लिए नहीं है और लिमिटेड टाइम के लिए ही है. यानी इसके बाद फिर से इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए फ्लैश आपको सेल का  इंतजार करना होगा.  

Redmi Note 7 Pro को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए ओपन सेल Mi.com और Flipkart की वेबसाइट पर होगी. आपको बता दें कि भारत में Redmi Note 7 Pro के दो वेरिएंट मिलते हैं. एक 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम वेरिएंट Redmi Note 7 Pro को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स – नेप्च्यून ब्लू, स्पेस ब्लैक और नेब्यूला रेड में मिलते हैं.  

Advertisement

Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdrgon 675 प्रॉसेसर के साथ  48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसकी डिस्प्ले 6.3 इंच की है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसमें क्विक चार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है.  

Redmi Note 7 Pro इस कैटिगरी का बेस्ट स्मार्टफोन है और हमने इस स्मार्टफोन को परखा है. ये लगभग हर डिपार्टमेंट में बेहतर काम करता है. चाहे बात परफॉर्मेंस की हो या कैमरा की इस बजट में आपके लिए ये स्मार्टफोन अच्छी डील की तरह है.

Advertisement
Advertisement