चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने 10 जनवरी को Redmi Note 7 लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है. इसकी वजह इसकी आक्रामक कीमत, डिजाइन और कैमरा है. इस फोन की शुरुआती कीमत चीन में 999 युआन (लगभग 10,500 रुपये) है. इसमें 48 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है इसलिए लोग हैरान हैं.
इस स्मार्टफोन की पांच बड़े फीचर्स48 मेगापिक्सल रियर कैमारा – इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. अपर्चर f/1.8 है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा. कंपनी के मुताबिक इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कैमरा दिया गया है.
ग्रेडिएंट डिजाइनइस बार शाओमी ने अपने पैटर्न चेंज किया है और Note 7 को ग्रेडिएंट लुक दिया गया है. इससे पहले तक कंपनी मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन्स ज्यादा लॉन्च करती थी. रियर में 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है और इसे तीन कलर ऑप्शन्स – ब्लैक, ब्लू और रेड/पिंक है.
इस बजट स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. तीन स्टोरेज वेरिएंट्स हैं – 3GB रैम और 32GB मेमोरी, 4GB रैम और 64GB मेमोरी जबकि तीसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
वॉटर ड्रॉप नॉचओपो और वीवो जैसी कंपनियों के बाद अब शाओमी ने पहली बार अपने किसी स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया है. Redmi Note 7 में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है.
कीमतRedmi Note 7 की कीमत 999 युआन (लगभग 10,000 रुपये). ये कीमत 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 1,199 युआन (लगभग 12,000 रुपये) है. 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 1399 युआन (लगभग 14,000 रुपये) है.