इस महीने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कुछ बड़े लॉन्च हैं. शाओमी, वीवो और ओपो ये तीनों चीनी कंपनियां स्मार्टफोन लेकर आ रही हैं. एक तरफ शाओमी अपने 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले Redmi Note 7 के साथ इस साल का पहला लॉन्च करेगा, तो दूसरी तरफ वीवो पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन Vivo V15 Pro\ लॉन्च करने की तैयारी में है.
ओपो और वीवो की लॉन्च डेट कनफर्म हो चुकी है, लेकिन शाओमी ने अब तक लॉन्च डेट नहीं बताई है. ये तीनों स्मार्टफोन मिड रेंज मार्केट के लिहाज से खास हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में खास क्या है. इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लीजिए.
Xioaomi Redmi Note 7 – इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल कैमरा है. इस डिवाइस में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. इसके तीन वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं – इनमें 3GB रैम /32GB इंटरनल स्टोरेज, 4GB रैम / 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम / 64GB इंटरनल स्टोरेज हैं. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.
फोटॉग्रफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन चीन में 999 युआन (लगभग 10,500 रुपये) है. यह भारत में 10,999 रुपये से शुरू हो सकता है. लॉन्च डेटा फरवरी के आखिरी में होगी.
Vivo V15 Pro - वीवो भारत में 20 फरवरी को ये नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. मीडिया इन्वाइट्स भेजे जा चुके हैं. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल कन्फर्म्ड नहीं हैं. लेकिन इसके केस वायरल हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में तीन रियर कैमरे होंगे और डिस्प्ले में कोई नॉच या पंचहोल नहीं होगा. इसमें NEX की तरह ही पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर होने की उम्मीद है. इस डिवाइस में एक डेडिकेटेड बटन भी होगा जिससे इस फोन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट Vivo Jovi ऐक्टिवेट किया जा सकेगा. यह स्मार्टफोन मिड रेंज ही होगा और कीमत 20,000 रुपये के अंदर रहने की उम्मीद है.
Oppo K1 - कंपनी भारत में मिड रेंज सेग्मेंट में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 6 फरवरी को यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा और यह इसमें 35 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दियाह.या है. इस स्मार्टफोन की कीमत चीन में लगभग 16,900 रुपये है, लेकिन भारत में यह स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम में ही लॉन्च किया जा सकता है.
स्पेसिपिकेशन्स की बात करें को इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 10.5:9 होगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 660 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसकी बैटरी 3,600mAh की है. भारत में इस स्मार्टफोन के दो मेमोरी वेरिएंट्स लॉन्च हो सकते हैं. इनमे 4GB रैम और 6GB रैम शामिल है.