scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi Note 7S की बिक्री शुरू, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं

Xiaomi Redmi Note 7s की पहली सेल  भारत में आज से शुरू हो चुकी है. इसे फ्लिपकार्ट सहित कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Redmi Note 7S
Redmi Note 7S

Advertisement

Xiaomi ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Redmi Note 7S लॉन्च किया है. कंपनी ने अब ये साफ कर दिया है कि भारत में Redmi Note 7S के बाद अब धीरे धीरे Redmi Note 7 की उपलब्धता खत्म हो जाएगी. यानी Redmi Note 7S इसे रिप्लेस कर लेगा.

Redmi Note 7S के दो वेरिएंट्स हैं. 3GB रैम और 32GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि 4GB रैम के साथ 64GB मेमोरी वेरिएंट 12,999 रुपये में मिलेगा. फोन ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है. 

Redmi Note 7S की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है. इसे आफ फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि Redmi Note 7S की यह पहली सेल है. फ्लिपकार्ट के अलावा इसे यूजर्स Mi Home स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं.

Advertisement

Redmi Note 7S की खासियत इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. चूंकि कीमत Redmi Note 7S और Redmi Note 7 की लगभग एक तरह की ही है, लेकिन कई मायने में Redmi Note 7S इस फोन से आगे हैं.

Redmi Note 7S पर मिल रहे लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कार्ड से 5% का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही एक्स्चेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

Redmi Note 7S स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 7S के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यहां प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है जो फ्रंट और बैक में है. इस फोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रॉसेसर दिया गया है और 4GB रैम है. इसके दो वेरिएंट्स हैं.

Advertisement
Advertisement