scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi Note 7S अब ओपन सेल में मिलेगा, नहीं करना होगा इंतजार

Xiaomi Redmi Note 7S कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुआ है और कंपनी ने ऐलान किया है इस स्मार्टफोन की बिक्री ओपन सेल में की जाएगी.

Advertisement
X
Redmi Note 7S
Redmi Note 7S

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारतीय मार्केट में हाल ही में Redmi Note 7S लॉन्च किया है. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इसे ओपन सेल में बेचा जाएगा. यानी इसके लिए कस्टमर्स को फ्लैश सेल का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. शाओमी ने कहा है कि 31 मई से Redmi Note 7S ओपन सेल में मिलेगा.

Xiaomi Redmi Note 7S को ओपन सेल में Mi Home सहित शाओमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले ये भी साफ कर दिया है कि Redmi Note 7 को ये नया Redmi Note 7S रिप्लेस कर लेगा. यानी धीरे धीरे मार्केट में Redmi Note 7 मिलना बंद हो जाएगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतें कमोबेश एक जैसी ही थीं, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के मामले में Redmi Note 7S ज्यादा एडवांस्ड है.

Advertisement

Redmi Note 7S की कीमत की बात करें तो इस फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. पहले वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी है. बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि दूसरे वेरिएंट को आप 12,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

Redmi Note 7S में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. इस फोन में Qualconn Snapdragon 660 प्रॉसेसर दिया गया है. हालांकि इसे कंपनी डॉट नॉच कहती है. मेमोरी वेरिएंट्स के बारे में ऊपर ही बता दिया है.

Redmi Note 7S में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं.  

Advertisement
Advertisement