scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi Note 7s का रेड कलर वेरिएंट आना तय, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा

Xiaomi Redmi Note 7 और Note 7 Pro की भारत में सफलता के बाद शाओमी ने 20 मई को Redmi Note 7S लॉन्च करने का ऐलान किया है और इसका एक वेरिएंट कन्फर्मड है.

Advertisement
X
Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन
Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन

Advertisement

Xiaomi भारत में एक के बाद एक नए स्मार्टफोन्स की बौछार कर रही है. चार महीने पांच स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब छठे स्मार्टफोन की बारी है जो कन्फर्म हो चुका है. 20 मई को Redmi Note 7S भारत में लॉन्च होगा. ये स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 के बीच में होगा यानी इसकी कीमत Redmi Note 7 Pro से कम और Redmi Note 7 से ज्यादा होगी.

Redmi Note 7S को कंपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बेचेगी. शाओमी के कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें वो खुद हैं और उनके पास एक रेड हैंडसेट है जो Redmi Note 7S बताया जा रहा है. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो टीजर से सामने आ चुका है.

Advertisement

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने भी Redmi Note 7S का एक टीजर पेज तैयार किया है. इसके मुताबिक फोन लॉन्च होने के बाद यह फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा. फिलहाल ये ऐप पर दिख रहा है. आपको बता दें कि कंपनी अपने स्मार्टफोन्स की ऑफलाइन उपलब्धता बढ़ा रही है, इसलिए कंपनी इसे Mi Home और पार्टनर स्टोर्स पर बेचेगी.

Redmi Note 7S के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 710 प्रॉसेसर दिया जा सकता है. पूरी उम्मीद है कि कंपनी इसका एक ही वेरिएंट लॉन्च करेगी. हालांकि रेड कलर वेरिएंट कन्फर्म हो चुका है और अब 20 को ही पता चलेगा कि इसके कितने कलर वेरिएंट्स आते हैं.

Xiaomi ने इससे स्मार्टफोन से पहले एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टीजर जारी किया था. इस टीजर से यह साफ है कि इसमें कंपनी Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा. इतना ही नहीं, कंपनी ने ऐसा जताया है कि ये फ्लैगशिप OnePlus 7 Pro को टक्कर दे सकता है. शायद इसी लिए कंपनी ने वन प्लस को अपने टीजर में मेंशन भी किया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये स्मार्टफोन K20 होगा या फिर POCO F2.

Advertisement
Advertisement