scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi Note 7S, Note 7 और Note 7 Pro में क्या फर्क है यहां जानें

Xiaomi Redmi Note 7S, Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro - ये तीनों स्मार्टफोन्स दिखने में एक जैसे हैं. प्रॉसेसर और कैमरे का फर्क है. कीमत में कोई ज्यादा फर्क नहीं है. ये तीनों ही 10 से 15 हजार की कैटिगरी में आते हैं. 

Advertisement
X
Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro
Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro

Advertisement

Xiaomi ने भारत में Redmi Note 7S लॉन्च कर दिया है. इसी साल फरवरी में कंपनी ने Redmi Note 7 Pro भी लॉन्च किया था. Redmi Note 7S की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है और इस बेस वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसका दूसरा वेरिएंट 12,999 रुपये का है जिसमें 4GB रैम और 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.

अब बात करते हैं Redmi Note 7 की. Redmi Note 7 और Note 7S की कीमत में आपको ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता है.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि जिन यूजर्स ने Redmi Note 7 खरीदा है वो शायद अब Redmi Note 7S के लॉन्च के बाद निराश होंगे. क्योंकि Redmi Note 7 और Note 7S की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है और Redmi Note 7S में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. लेकिन Redmi Note  7 में ऐसा नहीं है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में मोटे तौर पर 1,000 रुपये का अंतर है.

Advertisement

Redmi Note 7 सीरीज की कीमतें

Redmi Note 7 Pro 4GB/ 64GB      13,999  रुपये

Redmi Note 7 Pro 6GB/ 128GB      16,999 रुपये

Redmi Note 7 3GB/ 32GB            9,999 रुपये

Redmi Note 7 4GB/ 64GB            11,999 रुपये

Redmi Note 7s 3GB/ 32GB           10,990 रुपये

Redmi Note 7s 4GB/ 64GB          12,999 रुपये

Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 7 Pro में SONY IMX सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. रियर पैनल पर डुअल कैमरा है. इस स्मार्टफोन को भी  ड्यूरेबल बनाने के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. ये स्मार्टफोन 11nm प्रोसेस पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रॉसेसर पर चलता है. इसमें Android बेस्ड MIUI 10 दिया गया है. 

Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 7 में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं.  Redmi Note 7 में भी Qualocomm Snapdragon 660 प्रॉसेसर दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 13 मेगापिक्सल कका फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी 4,000mAh की है.

Xiaomi Redmi Note 7S के स्पेसिफिकेशन्स

मोटे तौर पर देखें तो Redmi Note 7S और Redmi Note 7 में एक ही प्रॉसेसर दिए गए हैं. कैमरा मॉड्यूल अलग है, लेकिन बैटरी 4,000mAh की है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में USB Type C दिए गए हैं. Redmi Note 7S में 6.3 इंच की डिस्प्ले है, Redmi Note 7 में भी 6.3 इंच की ही डिस्प्ले दी गई है.

यह सच है कि जिन कस्टमर्स ने Redmi Note 7 खरीदा था वो शायद ये सोच रहे होंगे कि उन्हें कुछ समय और इंतजार करना चाहिए था. हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी Redmi Note 7 की बिक्री बंद करेगी या फिर सभी स्मार्टफोन्स बिकते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement