scorecardresearch
 

Redmi Note 7 सीरीज के मुकाबले काफी पावरफुल होगा Redmi Note 8 Pro

Redmi Note 8 सीरीज, Redmi Note 7 सीरीज के मुकाबले काफी पावरफुल होगा. ऐसा कहना है, Redmi के जनरल मैनेजर का.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 7 की सफलता के बारे में बताया है. कंपनी ने कहा है कि लॉन्च से अब तक Redmi Note 7 सीरीज के 50 लाख युनिट्स बिक चुके हैं. इस सीरीज में Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7s शामिल हैं. हालांकि भारत में Redmi Note 7 को बंद कर दिया गया है.

Redmi Note सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है. हालांकि Redmi Note 5 सीरीज की तरह Redmi Note 6 Pro उतन सफल नहीं रहा है. बहरहाल असली खबर ये है कि कंपनी अब Redmi Note 8 पर काम कर रही है. Redmi के जनरल मैनेज Lu Weibing ने Redmi Note 8 के बारे में बताया है.

Xiaomi की सब ब्रांड Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने कहा है कि Redmi Note 8 लॉन्च किया जाएगा. यानी एक तरह से इसे आप कन्फर्मेशन कह सकते हैं. Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं.  

Advertisement

Redmi Note 8 के कन्फर्मेशन के साथ कंपनी के जनरल मैनेजर ने ये भी कहा है कि Redmi Note 8 सीरीज Redmi Note 7 सीरीज के मुकाबले काफी पॉवरफुल होगा. हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं है कि Redmi Note 8 सीरीज में क्या बदलाव किए जाएंगे, डिजाइन में कोई बदलाव होगा या नहीं. क्योंकि अभी ये कहना जल्दबाजी भी होगी.  

कुछ ऐसी अफवाहें जरूर हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि Redmi Note 8 सीरीज में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर दिया जाएगा. भारत में हाल ही में मीडियाटेक के लॉन्च इवेंट पर शाओमी इंडिया के हेड मनु जैन ने MediaTek के नए प्रोसेसर के साथ एक स्मार्टफोन लॉन्च कन्फर्म किया है. लेकिन अब वो स्मार्टफोन कौन सा होगा कंपनी ने नहीं बताया है. 

गौरतलब है कि Redmi अब एक 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है. 7 अगस्त को चीन में एक इवेंट आयोजित किया जा रहा है जिसमे कंपनी 64 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये स्मार्टफोन कौन सा होगा.

Advertisement
Advertisement