scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi Note 8T की डीटेल्स और इमेज लीक

Redmi Note 8T की डीटेल्स लीक हुई हैं. Note 8 से इसमें ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहे हैं. इसे Redmi Note 8T के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. 

Advertisement
X
Redmi Note 8t रेंडर
Redmi Note 8t रेंडर

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में भारत में दो नए स्मार्टफोन्स – Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च किए हैं. अब शायद कंपनी Redmi 8T भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जनकारियां लीक हुई हैं.

Redmi Note 8T मौजूदा Note 8 का अपग्रेडेड वर्डन होगा और लॉन्च होने के बाद Note 8 तो रिप्लेस करेगा. इसी तरह कंपनी ने Redmi Note 7S लॉन्च करके Redmi Note 7 को रिप्लेस किया था.

टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore नाम के एक ट्विटर यूजर ने Redmi Npte 8T की कथित इमेज शेयर की है. ये देखने में Redmi Note 8 जैसा ही लगता है और ये भी ग्रेडिएंट फिनिश वाला ही है. इसमें भी चार कैमरा सेटअप दिया जाएगा और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.

Redmi Note 8T के रेंडर में इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में डॉट नॉच और स्लिम बेजल्स देखे जा सकते हैं. ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है – Black, Blue और White. फ्रंट और बैक पैनल ग्लास का होगा.

Advertisement

हाल ही में Redmi Note 8T के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे. जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में NFC सपोर्ट दिया जाएगा. प्राइमरी कैमा 48 मेगापिक्सल का होगा और सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया जा सकता है. 

Redmi Note 8 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में भी Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 4,000mAh की बैटरी है और इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है. ये फोन Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 पर चलता है, लेकिन जल्द ही इसमें Android 10 का सपोर्ट दिया जाएगा. ये स्मार्टफोन 29 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है.  

Advertisement
Advertisement