शाओमी ने अपने मेड इन इंडिया स्मार्टफोन Mi 4i के दामों में 1,000 रुपये की
कटौती की है. पहले इस फोन की कीमत 12,999 रुपये थी और अब यह फ्लिपकार्ट
सहित दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 11,999 रुपये में मिलेगा.
Mi 4i में 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर लगा है और इसकी 5 इंच की स्क्रीन फुल एचडी यानी 1080p है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ इंटरनल मेमोरी 16GB दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है.
फिलहाल बाजार में इसे मात देने वाला स्मार्टफोन Moto X Play है जिसमें 2GB रैम, 23 मेगापिक्सल कैमरा और 3,650 mAh की बैटरी दी गई है.
खबरों के मुताबिक Xiaomi जल्द ही अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Mi 5 लॉन्च करने वाली है जिसकी वजह से कंपनी अपने दूसरे फोन के दामों में कटौती कर रही है.