चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी 27 सितंबर को एक इवेंट आयोजित करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कंपनी अपना अगला पावरफुल स्मार्टफोन Mi 5S लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि कंपनी चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक यूजर को किए गए रिप्लाई में कंपनी ने कहा है कि Mi 5S लॉन्च करने का कोई प्लान ही नहीं है.
Xiaomi ने सोमवार को एक टीजर जारी किया है जिसमें S लिखा है. इस टीजर पोस्टर में डुअल रियर कैमरा दिख रहा है. माना जा रहा है कि यह Mi 5S नहीं बल्कि Note S होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के अगले स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी.
इसके अलावा इसमें 5.15 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले होने की भी बात कही जा रही है . बताया जा रहा है कि इसमें 3,490 mAh की बैट्री होगी और यह फोन एल्यूमिनियम और ग्लास का बना होगा.
जाहिर है यह Xiaomi के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही एंड्रॉयड पर बना MIUI पर ही चलेगा लेकिन यह मार्शमैलो बेस्ड होगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर दिया जा सकता है.
गौरतलब है कि Mi 5 इसी साल मार्च में लॉन्च हुआ था और इसे बेहतरीन रेस्पॉन्स भी मिला. दमदार स्मार्टफोन के बावजूद यह बाजार में वैसे तहलका नहीं मचा पाया जैसे Mi 3 ने मचाया था. कंपनी को इसके अगले वैरिएंट से काफी उम्मीदें हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में कितने दमदार स्पेसिफिकेशन्स देती है.