शाओमी अगले महीने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 को पेश करने की तैयारी में है. इससे पहले इस फोन के कई कथित फोटो और स्पेसिफिकेशन लीक हो रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट लॉन्च करेगी जिनमें से एक में Windows 10 ओएस होगा जबकि दूसरे में एंड्रॉयड बेस्ड कंपनी का MIUI होगा.
एक चीनी वेबसाइट के मुताबिक, विंडोज 10 वैरिएंट की स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि शाओमी ने Mi 4 और Mi Pad 2 में भी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी अपने फ्लैगशिप में भी Windows 10 देगी.
कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के दौरान इस स्मार्टफोन को लोगों के सामने पेश करेगी. कई खबरों के मुताबिक, इस फोन में 5.2 इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले होगा और यह 3 या 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के होने की भी खबर है. इसके अलावा इसमें 3,600 mAh की बैट्री हो सकती है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करेगी. सबसे दिलचस्प यह है कि कई रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि इस फोन में प्रेशर सेंसिटिव टच भी दिया जाएगा.