चीनी टेक दिग्गज शाओमी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप Mi 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक 6.4 इंच के फैबलेट पर काम कर रही है जिसे Max के नाम से लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि कंपनी ने एक ऑनलाइन पोल शुरू किया था जिसमें लोगों से अगले फैबलेट का नाम बताने को कहा गया था.
इस कथित फैबलेट की इमेज भी लीक हुई है. बताया जा रहा है कि अगला फैबलेट भी कंपनी के पुराने स्मार्टफोन Mi 4 के तर्ज पर बना होगा. इसमें Mi 5 की तरह फिजिकल बटन नहीं होगा बल्कि टच नेविगेशन बटन (कैपैसिटिव की) होंगे. इसमें Redmi Note 3 की तरह ही रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.
फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होने की खबर है.
इसके अलावा कंपनी Mi Note 2 पर भी काम कर रही है जिसमें भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 या स्नैपड्रैगन 830 चिपसेट लगाया जा सकता है. साथ ही इसका बेस मॉडल 32जीबी और टॉप मॉडल 256जीबी का हो सकता है.