scorecardresearch
 

3D टच फीचर और डुअल कैमरा सेटअप वाला होगा Xiaomi Mi 5S : रिपोर्ट

शाओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 के बाद एक नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जिसमें 3डी टच दिया जा सकता है.

Advertisement
X
Mi 5
Mi 5

Advertisement

चीन की स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने कुछ ही महीने पहले अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 लॉन्च किया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अब इसके अगले वर्जन के स्मार्टफोन Mi 5S का डेवलपमेंट शुरू कर दिया है.

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इस फोन में कंपनी iPhone 6S की तरह ही 3D टच फीचर देने की तैयारी में है. हालांकि इसे प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले कहा जाएगा और इसके काम करने के तरीके एप्पल से अलग होने की खबर है.

दूसरी और दिलचस्प रिपोर्ट यह है कि इसमें दो रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें कंपनी क्वॉल्कॉम का अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट यूज करेगी जो दूसरों से ज्यादा सटीक होगा. जाहिर है यह फोन हाई एंड कैटिगरी में आएगा तो इसके स्पेसिफिकेशन्स भी वैसे ही होंगे.

Advertisement

5.15 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ इसमें 6GB रैम दिया जा सकता है. इस रिपोर्ट में इस बात की जानकारी नहीं है कि इसमें कौन सा चिपसेट यूज किया जाएगा. गौरतलब है कि Mi 5 में कंपनी ने क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट यूज किया है और अगले स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 823 लगा सकती है. अगले हफ्ते ही यह नया प्रोसेसर लॉन्च होगा.

फिलहाल कंपनी की तरफ से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
Advertisement