scorecardresearch
 

Xiaomi के स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा रिवॉर्ड

शाओमी के नए रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत mi.com से की गई हर खरीदारी पर यूजर्स को टोकेन दिए जाएंगे. ये टोकन्स खरीदारी की रकम के हिसाब से मिलेगा. हर खरीदारी पर जमा किए गए टोकन्स को अगली खरीदारी पर रीडीम किया जा सकता है.

Advertisement
X
Representational Image (Reuters)
Representational Image (Reuters)


चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में रिवॉर्ड प्रोग्राम की शुरुआत की है. कंपनी भारत में दूसरे चैनल्स के अलावा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी स्मार्टफोन और दूसरे ऐक्सेसरीज की बिक्री करती है.

शाओमी के आंकड़ो के मुताबिक स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के बाद mi.com तीसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है.

शाओमी के नए रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत mi.com से की गई हर खरीदारी पर यूजर्स को टोकेन दिए जाएंगे. ये टोकन्स खरीदारी की रकम के हिसाब से मिलेगा. हर खरीदारी पर जमा किए गए टोकन्स को अगली खरीदारी पर रीडीम किया जा सकता है.

रिवॉर्ड प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए शाओमी के अकाउंट से लॉगइन करना होगा. ज्वाइन करते ही कंपनी 50 टोकन का रिवॉर्ड देगी.  इन टोकन से यूजर्स F Code भी ले सकते हैं जिससे प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक होने के बाद भी उन्हें मिल सके.

कितने की खरीदारी पर मिलेगा टोकन
कंपनी के मुताबिक सभी ट्रांजैक्शन पर खरीदे गए प्रोडक्ट्स का 10 फीसदी टोकेन के तौर पर वापस दिया जाएगा. प्रोडक्ट डिलिवर होने के बाद ही टोकन मिलेगा. उदाहरण के तौर पर आपने 10 हजार रुपये का शाओमी स्मार्टफोन खरीदा है तो आपको उसका 10 फीसदी यानी 1 हजार Mi Tokens दिए जाएंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर शेयर करके भी हर दिन पांच प्वॉइंट्स जमा किए जा सकते हैं.

कंपनी की वेबसाइट पर इस रिवॉर्ड प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जान सकते हैं. गौरतलब है कि कंपनी वेबसाइट के जरिए अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए लगातार प्रयोग करती है. त्योहारों के मौके पर भी कंपनी 1 रुपये में प्रोडक्ट्स का ऑफर लाती है.

Advertisement
Advertisement