शाओमी क्रिसमस से पहले अपने फैंस के लिए भारत में नंबर 1 Mi फैन सेल का आयोजन करने जा रही है. इस सेल का आयोजन 19 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर के बीच किया जाना है. इस दौरान शाओमी के स्मार्टफोन्स, TV मॉडल्स और एक्सेसरीज पर ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. साथ ही कंपनी ने गूगल और मोबिक्विक और पेटीएम के साथ भी साझेदारी की है, जिसके तहत कैशबैक और बाकी ऑफर्स दिए जाएंगे.
नंबर 1 मी फैन सेल के दौरान शाओमी के स्मार्टफोन्स पर दिए जाने वाले ऑफर्स की बात करें तो Redmi Y2 को 9,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में सेल किया जाएगा. इसी तरह कंपनी के लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A2 पर 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके बाद ये स्मार्टफोन 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल में मौजूद रहेगा.
इसी तरह Redmi Note 5 Pro को ग्राहक सेल के दौरान 12,999 रुपये में खरीद पाएंगे. जैसा कि हमने ऊपर बताया शाओमी ने कैशबैक देने के लिए पेटीएम के साथ साझेदारी कि है तो ग्राहकों को 300 रुपये तक कैशबैक दिए जाएंगे. जिन मॉडलों पर कैशबैक दिए जाएंगे उनमें Redmi Y2, Redmi Note 6 Pro, Mi A2, Poco F1, Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 Pro और Redmi Note 5 Pro का नाम शामिल है.
स्मार्टफोन्स के अलावा शाओमी के Mi TV मॉडलों पर भी सेल और डिस्काउंट्स दिए जाएंगे. Mi TV 4A Pro 49 मॉडल 30,999 रुपये में और Mi TV 4C Pro 32 14,999 रुपये में उपलब्ध रहेगा. वहीं Mi TV 4A 43 मॉडल को सेल के दौरान ग्राहक 21,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
इसके अलाव सेल में Mi Body Composition Scale भी सेल के दौरान 1,999 रुपये की जगह 1,799 रुपये में सेल में मौजूद रहेगा. सेल के दौरान किसी एक ग्राहक के पास Redmi 6A को भी 1 रुपये में खरीदने का मौका होगा. साथ ही कई और एक्सचेंज ऑफर्स और कूपन भी सेल के दौरान दिए जाएंगे.