Xiaomi ने पिछले हफ्ते Redmi Note 11 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन्स- Redmi Note 11, Note 11 Pro और Note 11 Pro+ को लॉन्च किया गया था. इस सीरीज के फोन्स को चीन में सोमवार को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया था और पहली सेल में ही इस सीरीज ने कमाल कर दिया.
Xiaomi ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, Redmi Note 11 सीरीज के लिए सोमवार को सेल शुरू किए जाने के 1 घंटे के भीतर कंपनी ने 500,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की. कंपनी ने कहा कि उसने फोन्स के सेल में जाने के पहले 52 मिनट और 11 सेकेंड में ही 4 बिलियन युआन कमा लिए थे और इसमें से भी 2 बिलियन युआन से ज्यादा की रकम सेल शुरू होने के करीब 1 मिनट 45 सेकेंड में ही आ गए थे.
ये सेल फीगर्स GizmoChina की एक रिपोर्ट से मिले हैं. इन आंकड़ों से ही समझा जा सकता है कि Xiaomi के इन नए फोन्स की चीन में भारी डिमांड है. आपको बता दें Xiaomi के Redmi Note सीरीज के फोन्स हमेशा से ही पॉपुलर रहे हैं. इस साल की शुरुआत में जब Redmi Note 10 सीरीज को भारत में लॉन्च किया गया था. तब लॉन्च के तीन महीने के भीतर ही Redmi Note 10 फोन्स के भारत में शाओमी ने 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच लिए थे.
Redmi Note 11 सीरीज की शुरुआती कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Redmi Note 11 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 50MP डुअल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ की बात करें तो दोनों के स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं. यहां केवल बैटरी को लेकर थोड़ा है. Redmi Note 11 Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, Redmi Note 11 Pro में 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
बाकी दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, 108MP कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, JBL ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर्स और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.