चीन की कंपनी जिओमी के नए स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 1S की लोगों में इतनी जबर्दस्त मांग रही कि महज 4.2 सेकेंड में 40,000 हैंडसेट बिक गए. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये थी और मंगलवार को कंपनी ने इसे बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के जरिये जारी किया था. इसके लिए कुल ढाई लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
इस डुअल सिम फोन की स्क्रीन 4.7 इंच की है और इसका डिस्पले 720 आईपीएस है. यानी बेहतरीन तस्वीर. इसका आकार आयाताकार है. इसका रियर कैमरा 8एमपी का है और उसके साथ एलईडी फ्लैश भी है. यह कम रोशनी में भी अच्छे फोटो ले सकता है. इसका फ्रंट कैमरा 1.7 एमपी का है. यह बढ़िया वीडियो शूट कर सकता है. इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी है.
यह एंड्रॉयड 4.3 फोन है और MIUI सॉफ्टवेयर से चलता है. इसका प्रॉसेसर 1.6 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 क्वॉड कोर है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसके साथ ही इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट है जिसमें 64 जीबी कार्ड लग सकता है. इसमें एक लाइट मोड है जैसा विंडोज के फोन में होता है. इससे स्क्रीन के आइकॉन देखने में आसानी होती है.