scorecardresearch
 

चीनी कंपनी ने जियोमी ने 14 सेकेंड में 60,000 स्मार्टफोन बेचने का रिकॉर्ड बनाया

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी जियोमी स्मार्टफोन बेचने में एक से एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है. मंगलवार को कंपनी ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया.

Advertisement
X
जियोमी स्मार्टफोन
जियोमी स्मार्टफोन

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी जियोमी स्मार्टफोन बेचने में एक से एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है. मंगलवार को कंपनी ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया. उसने महज 14 सेकेंड में 60,000 स्मार्टफोन बेच दिए जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जाएगा.

Advertisement

जियोमी ने इस बार भी अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन रेडमी 1S की ऑनलाइन बिक्री शुरू की. भारत में इसकी कीमत 5,999 रुपये है और यह फोन मोटो ई, आसुस जेनफोन 4 का मुकाबला करता है. 4.7 इंच स्क्रीन वाला यह फोन 1.6 जीएचजेड क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है.

इस फोन का रैम 1जीबी का है और इसमें 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 64 जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है. यह डुअल सिम फोन है और इसमें दो कैमरे हैं. इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 1.6 एमपी का. कंपनी इसके साथ कुछ उपहार भी दे रही है.

Advertisement
Advertisement