Xiaomi लगातार बिक्री के मामले में रिकॉर्ड्स बनाते जा रहा है. कंपनी के सीईओ ले जून केवल सितंबर के महीने में एक करोड़ फोन की शिपिंग करने की खुशी मना रहे हैं. ये पहली बार है जब Xiaomi ने महज एक महीने इतने यूनिट्स की बिक्री की है.
इस बात की जानकारी Xiaomi इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने भी ट्वीट के जरिए दी थी. साथ ही मनु कुमार ने अपने ट्विटर के जरिए ये भी जानकारी साझा की है कि शाओमी ने इंडिया में अब तक 25 मिलियन से भी ज्यादा फोन्स की ब्रिकी कर ली है. कंपनी का पहला फोन जुलाई 2014 में लॉन्च किया गया था.
Happy to share that @Xiaomi shipped 10M+ smartphones in September ✌️✌️ Thank you everyone for your support in this incredible journey! ☺️ pic.twitter.com/zfb1xYXPgb
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) September 30, 2017
Xiaomi ने साल 2015 में कुल 70 मिलियन फोन की बिक्री की थी, जबकि 2016 में ये आंकड़ा गिरते हुए 58 मिलियन तक पहुंच गया था. हालांकि 2017 में अब कंपनी का रिकॉर्ड फिर बेहतरीन स्तर पर आ गया.
इससे पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि कंपनी ने सिर्फ 48 घंटे में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेच दिए हैं. ये बिक्री सेल के दौरान हुई है. ये आंकड़े अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान शाओमी स्मार्टफोन बिक्री के हैं. क्योंकि इन दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों पर सेल चल रही थी और भारी छूट भी दी जा रही थी.
शाओमी के मुताबिक यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है. क्योंकि पिछले फेस्टिव सीजन में कंपनी ने 18 दिन में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे थे. फिलहाल अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर शाओमी के स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर छूट दी जा रही है.
शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने कहा है कि यह भारत के इतिहास में सबसे तेज बिकने वाला रिकॉर्ड है. पिछले दिवाली सेल में हमने यही आंकड़े 18 दिन में छूए थे, लेकिन इस बार यह सिर्फ 48 घंटे में पूर हए गए.