scorecardresearch
 

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Xiaomi का 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

इस महीने की शुरुआत में Xiaomi ने Mi Note 10 को लॉन्च किया था, जोकि Mi CC9 Pro का ग्लोबल वर्जन है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसके रियर में 108MP का कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
Mi Note 10
Mi Note 10

Advertisement

  • Mi Note 10 की शुरुआती कीमत 43,200 रुपये है
  • इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलता है

इस महीने की शुरुआत में Xiaomi ने Mi Note 10 को लॉन्च किया था, जोकि Mi CC9 Pro का ग्लोबल वर्जन है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसके रियर में 108MP का कैमरा दिया गया है. शाओमी ने सबसे पहले इस डिवाइस को चीन में Mi CC9 Pro के तौर पर उतारा था. अब ऐसी जानकारी मिली है कि कंपनी भारत एक स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जिसमें 108MP का कैमरा होगा.

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी Mi Note 10 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर सकता है. साथ ही अगर शाओमी द्वारा ये फोन भारत में लॉन्च किया जाता है तो ये देश में 2017 के बाद से पहला नॉन-एंड्रॉयड वन Mi सीरीज स्मार्टफोन होगा. इस फोन के जरिए शाओमी प्रीमियम सेगमेंट में वनप्लस और सैमसंग से मुकाबला करना चाहता है. बाजार में आने के बाद Mi Note 10 का मुकाबला OnePlus 7T और Realme X2 Pro से रहेगा. Mi Note 10 €549 (लगभग 43,200 रुपये) की शुरुआती कीमत में आता है.

Advertisement

Mi Note 10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफोन 6.47-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मिलता है. ये स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आता है.

इसकी सबसे खास बात इसके बैक में दिया गया है पेंटा कैमरा सेटअप है. इस सेटअप में 108MP प्राइमरी कैमरा, 5MP टेलीफोटो कैमरा, 12MP पोट्रेट कैमरा, 20MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए ये स्मार्टफोन 32MP कैमरे के साथ आता है. साथ ही इस स्मार्टफोन में 5,260mAh की बैटरी भी गई है. जो 30W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि इससे फोन को केवल 65 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है. Mi Note 10 एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 11 के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement