चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज शाओमी जल्द अब बंगलुरू के बाद अब दिल्ली में अपना ऑफलाइन रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी में है. कंपनी ने बंगलुरू में पहले ही 3 स्टोर्स खोले हैं. शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर को पहला Mi Home 19 अगस्त को मिलेगा. इसे गुड़गांव के ऐम्बिएंस मॉल में शुरू किया जाएगा.
गौरतलब है कि 19 अगस्त की सुबह 10 बजे से इस स्टोर की शुरुआत होगी. शुरुआती दिनों में कंपनी को उम्मीद है कि यहां काफी भीड़ उमड़ेगी इसलिए शाओमी ने प्री बुकिंग का तरीका अपनाया है. स्टोर विजिट करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री बुकिंग शुरू हो गई है
इस ऑफलाइन रिटेल स्टोर में Redmi और Mi सीरीज के स्मार्टफोन्स सहित हेडफोन्स, स्मार्ट डिवाइस जैसे एयर प्यूरिफायर, फिटनेसस, पावर बैंक और वर्चुअल हेडसेट जैसे प्रोडक्ट्स मिलेंगे.
गौरतलब है कि कंपनी अगले दो साल में देश भर में 100 ऑफलाइन स्टोर्स खोलेगी. चूंकि ओपो और वीवो ऑफलाइन बाजार में शाओमी को मात दे रही है, इसलिए अब ऑफलाइन उपलब्धता शाओमी की जरूरत बन गई है.
मनु जैन ने कह है, ‘ हमने इस साल के पहले क्वार्टर से आक्रामत तरीके से ऑफलाइन बिजनेस की शुरुआत की है. एमआई स्टोर्स के अलावा हमारे कुछ रिटेल पार्टनर्स बी हैं’
शाओमी के मुताबिक Mi Home में प्रोडक्ट्स आउट ऑफ स्टॉक की समस्या नहीं आती. अगर प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं है तो कस्टमर्स को F code दिया जाता है जिसके जरिए वो वेबसाइट से प्रोडक्ट्स गारंटी के साथ खरीद सकते हैं.
Xiaomi के ऑफलाइन बिजनेस से सबसे ज्यादा नुकसान ओपो और वीवो को होने का अनुमान है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती बाजार में जुलाई में इने दोनों कंपनियों की बिक्री में लगभग 30 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बिक्री में इस गिरावट की वजह शाओमी की ऑफलाइन स्ट्रैटिजी है. क्योंकि शाओमी भारत में पॉपुलर ब्रांड की तरह उभर रहा है और हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया है कि Redmi Note 4 भारत में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है.