scorecardresearch
 

Xiaomi ने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का टीजर किया जारी

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने एक नए फ्लैगशिप का टीजर जारी किया है. इसमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखा जा सकता है.

Advertisement
X
कंपनी ने जारी किया टीजर
कंपनी ने जारी किया टीजर

Advertisement

शाओमी ने Redmi K20 और Redmi K20 Pro लॉन्च के बाद अब  एक नए स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया है. Mi 9 को कंपनी ने चीन में फरवरी में लॉन्च किया था. लेकिन कंपनी इसे अगले महीने ग्लोबल लॉन्च कर सकती है. उम्मीद है ग्लोबल लॉन्च के साथ ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

शाओमी ने एक तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की तस्वीर पोस्ट की है. बैक पैनल ग्रेडिएंट है और कंपनी ने लोगों से पूछा है कि इस फोन का नाम क्या है. यहां कुछ हिंट दिए गए हैं. कुछ हैशटैग भी हैं जिससे ये साफ है कि इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.   

कंपनी ने हालांकि अभी इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक यह Mi 9T है जिसे हाल ही में थाइलैंड और ताइवान में सर्टिफिकेशन मिला है. कंपनी लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है और अब K20 सिरीज के बाद कंपनी अपने फ्लैगशिप सिरीज के कुछ वेरिएंट्स लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन के फ्रंट में फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिख रही है और कोई नॉच नहीं है. कंपनी Mi 9T Pro में कर्व्ड ऐजेस दे सकती है.

फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के अंदर ही दिया जाएगा. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Mi 9T में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रॉसेसर दिया गया है. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया जाएगा. तीन कैमरों का मॉड्यूल होगा. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा हो सकता है. इसकी बैटरी 4000mAh की होगी और इसके साथ फास्ट चार्जर दिया जा सकता है.

गौरतलब है कि अभी भारतीय मार्केट में प्रीमियम सेग्मेंट में भी लगातार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं. शायद यही वजह है कि कंपनी भारत में इस सेग्मेंट में भी पीछे नहीं रहना चाहती और अब नए स्मार्टफोन की तैयारी की जा रही है.  

Advertisement
Advertisement