चीन की कंपनी शियोमी अपना सबसे सस्ता लेकिन बेहतर स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी 8 अप्रैल को यह लॉन्च करेगी और इसकी कीमत महज 80 डॉलर यानी लगभग 5 हजार रुपये होगी.
इस फोन का स्क्रीन 4.7 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल होगा. यह क्वॉड कोर 1.6 जीएचजेड लीडकोर एलसी 1860 प्रोसेसर से लैस होगा. इसका रैम 1जीबी का होगा और इसमें 8जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा. इसका रियर कैमरा 13एमपी का और फ्रंट 2एमपी का होगा. यह एंड्रॉयड 4.4.4 पर आधारित होगा.
कंपनी यह फोन को लॉन्च करके बाज़ार में अपनी पकड़ बनाना चाहती है. उसकी योजना है कि वह इस साल 10 करोड़ हैंडसेट बेचे. यह फोन भी उसी कड़ी में है.