चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज शाओमी भारत में अपना पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में. कंपनी के मुताबिक 5 सितंबर को दिल्ली के एक इवेंट में इसे पेश किया जाएगा. चीन में कंपनी ने पहले भी दो कैमरे वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, लेकिन भारत के लिए यह पहला होगा.
शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि कौन सा फोन इस दिन लॉन्च किया जा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में चीन डुअल कैमरा वाला बजट स्मार्टफोन Mi 5X लॉन्च हुआ है और उम्मीद है कि भारत में इसे लॉन्च किया जा सकता है.
ट्वीट के मुताबिक यह ग्लोबल लॉन्च होगा. यानी अगर Mi 5X लॉन्च होता है तो इसे ग्लोबल लॉन्च नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इसे पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसलिए इसलिए ऐसा संभव है कि कंपनी एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में जिसे फिलहाल चीन में नहीं लॉन्च किया गया है.
हाल ही में Mi Mix 2 के कथित स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं, इसलिए कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि शाओमी Mi Mix 2 लॉन्च कर सकती है. गौरतलब है कि शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी Mi 6 में भी डुअल कैमरा है. लेकिन इसे भारत में नहीं लॉन्च किया जाएगा.
शाओमी गूगल के साथ किसी खास स्टॉक एंड्रॉयड पर काम कर रही है. ऐसा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है और फिलहाल आधिकारिक नहीं है. यानी कंपनी भारत में एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म के साथ Mi 5X उतार सकती है.