चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में जल्द ही कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. सबसे पहले कंपनी Mi 10 लॉन्च करेगी. Xiaomi Mi 10 भारत में 8 मई को लॉन्च किया जा रहा है.
जाहिर है कोरोना आउटब्रेक की वजह से फिजिकल इवेंट्स आयोजित नहीं किए जा रहे हैं. इसलिए कंपनी Mi 10 को ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम के जरिए लॉन्च करेगी.
Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में दरअसल उन्होंने नए स्मार्टफोन लॉन्च के बारे में बताया है. उन्होंने ये भी कहा है कि 108 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन के अलावा और भी स्मार्टफोन्स जल्द लॉन्च किए जाएंगे.
गौरतलब है कि Mi 10 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और ये इसकी बड़ी खासियत है. ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और आम तौर पर कंपनी अपने फ्लैगशिप को भारत में लॉन्च नहीं करती है.
108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा इस स्मार्टफोन की बड़ी खासियत इसमें दिया गया Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर है. कंपनी के मुताबिक ये स्मार्टफोन 5G रेडी होगा.
चूंकि ये स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही सामने आ चुके हैं. Mi 10 में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है.
MI 10 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.