चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi कल यानी 17 जुलाई को Mi A3 लॉन्च करेगी. नहीं, ये भारत में नहीं लॉन्च होगा. हालांकि कल ही भारत में Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro लॉन्च कर रही है. Mi A3 स्पेन में लॉन्च किया जा रहा है. आपको बता दें कि ये Android One बेस्ड स्मार्टफोन होगा.
भारत में Mi A1 और Mi A2 अब भी बिक रहे हैं और इनका रेस्पॉन्स भी अच्छा रहा है. भारत में Mi A3 लॉन्च तो होगा, लेकिन इसके लिए आपको कुछ महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. इससे पहले ये रिपोर्ट थी कि Mi A3 पोलैंड में 25 जुलाई को लॉन्च हो रहा है, लेकिन अब 17 जुलाई का लॉन्च डेट कन्फर्म है.
Xiaomi के मुताबिक Mi A3 पिछले वर्जन यानी Mi A2 के मुकाबले काफी बेहतर होगा और हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक में यूजर्स को बदलाव देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक MI CC9 को रिब्रांड किया जाएगा. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है और इसके साथ डॉट नॉच भी मिलेगा.
Xiaomi Mi A3 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdrgaon 665 प्रॉसेसर मिलने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी के साथ USB Type C का सपोर्ट दिया जा सकता है.
Xiaomi Mi A3 की कीमत कंपनी 20,000 रुपये से अंदर रखने की कोशिश करेगी. डिजाइन कैसा होगा ये फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन Mi CC9 पहले ही लॉन्च हो चुका है और इस बारे में लोगों को पूरा अंदाजा है. देखना दिलचस्प होगा कि डिजाइ नया होगा या फिर कंपनी इसे अलग डिजाइन के साथ लेकर आएगी.