चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi आज यंग जेनेरेशन को टार्गेट करते हुए एक नए सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Mi CC9 सीरीज लॉन्च के लिए चीन में एक इवेंट आयोजित किया जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम के 4.30 बजे से शुरू होगी. कंपनी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी केरगी, लेकिन ये चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo और Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर होगी.
कुछ समय पहले से लगातार Mi CC9 से जुड़ी खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत की शुरुआत 2599 चीनी युआन से होगी. इसके दो वेरिएंट्स भी लॉन्च हो सकते हैं. कुछ लीक जानकारियों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Mi CC9 में 6.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी और रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ कंपनी 27 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देगी. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 730 प्रॉसेसर दिया जा सकता है. Mi CC9 दो रैम वेरिएंट 6GB और 8GB दिए जाएंगे. स्टोरेज के भी दो वेरिएंट होंगे – 128GB और 256GB.
Mi CC9e के संभावित स्पेसिफिकेशन्सXiaomi आज Mi CC9 के साथ CC9e भी लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.97 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें भी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रॉसेसर दिया जाएगा. ये स्मार्टफोन भी दो रैम और मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है. कैमरे की बात करें तो इसमें सिंगल फ्रंट कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरे सेटअप दिया जा सकता है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें भी चार रियर कैमरे दिए जाएंगे.