scorecardresearch
 

Xiaomi देगी 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन, MI Credit हो रहा है लॉन्च

Xiaomi अपने कस्टमर्स को 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देगी. इसे पहले ही पेश किया गया था, लेकिन अगले हफ्ते ये भारत में ऑफिशियल होगा. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अब भारत में पर्सनल लोन सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. Mi Credit के तहत कस्टमर्स को  1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. भारत में इसकी शुरुआत अगले हफ्ते से होगी.  

गौरतलब है कि ये पर्सनल लोन की सुविधा 18 साल के ऊपर का कोई भी शख्स ले सकता है. इसे अलगे हफ्ते भारत में ऑफिशियल लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने भारत में Mi Credit का ऐलान पहले ही कर दिया था और इसे गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर डाउनलोड किया जा सकता है.

MI Credit लॉन्च के लिए Xiaomi ने बंगलुरू के KrazyBee नाम के एक स्टार्टअप के साथ पार्नर्शिप भी की है.  Mi Credit के तहत 1 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. कंपनी री पेमेंट के लिए 91 दिन से 3 साल का वक्त रखा है. Ineterst Rate की बात करें तो ये 1.35% प्रति महीने से शुरू होगा.   

Advertisement

गूगल प्ले स्टोर पर Mi Credit ऐप के बारे में जो जानकारी लिखी है उसके मुताबिक, उदाहरण के तौर पर 20,000 रुपये का लोन अमाउंट है तो हर साल 16.2% का चार्ज लगेगा. इसे 6 EMI के जरिए पे किया जा सकता है. ऐसा करके टोटल इट्रेस्ट 937 रुपये होगा. हर महीने की EMI को कैलकुलेट करें तो ये 3423 रुपये होगा.

Mi Credit अभी के लिए शाओमी स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए ही. मुमकिन है कंपनी इसके लॉन्च पर दूसरे स्मार्टफोन में विस्तार के बारे में भी कुछ  बता सकती है. इस सर्विस के लिए यूजर्स रजिस्टर कर सकते हैं. KYC के लिए कस्टमर्स  आईडी, ऐड्रेस प्रूफ देना होगा. यूजर्स को फंड ट्रांसफर के लिए बैंक डीटेल्स भी ऐड करना होगा.

Advertisement
Advertisement