scorecardresearch
 

30 जून को भारत में शाओमी लॉन्च करेगा 6.44 इंच का फैबलेट

शाओमी भारत में 30 जून को बड़ी  स्क्रीन और दमदार बैट्री वाला फैबलेट Mi Max लॉन्च करेगा. जानिए इसमें क्या है खास.

Advertisement
X
Mi Max
Mi Max

Advertisement

चीन की स्मार्टफोन दिग्गज शाओमी का अब तक का सबसा बड़ा स्मार्टफोन यानी Mi Max जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं और इसे 30 जून को लॉन्च किया जाएगा.

इस स्मार्टफोन्स में कई खास बाते हैं, अगर भारत में यह 20 हजार की कीमत तक लॉन्च होगा तो कई स्मार्टफोन्स का खेल खराब कर सकता है.

जानिए इस डिवाइस की खास बातें

6.44 इंच स्क्रीन और 128GB इंटरनल मेमोरी
6.44 इंच वाले Mi Max में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 650/652 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह फैबलेट फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है और इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

4,850mAh की दमदार बैट्री
इस फैबलेट की बैट्री 4,850mAh की है और कंपनी दावा कर रही है की इसे एक बार फुल चार्ज करके पूरे दिन तक यूज किया जा सकता है. इस कस्टमर्स तीन कलर वैरिएंट्स- सिल्वर, डार्क ग्रे और गोल्ड में खरीद सकते हैं.

Advertisement

कीमत
हालांकि यह भारत में तो लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इसके 3GB+32GB की कीमत 1,499 युआन (15,333 रुपये) है. जबकि 4GB+128GB मेमोरी वाला डिवाइस 1,999 युआन (20,451 रुपये) में मिलेगा.

Advertisement
Advertisement