चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी 10 मई को फिटनेस बैंड Mi Band 2 लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी नया ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI भी पेश करेगी. ऑफिशियल वेबसाइट में इस बात की पुष्टि की गई है.
कंपनी के मुताबिक, 2010 में MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला वर्जन पेश किया गया था. इसे दुनिया भर में 150 मिलियन डिवाइस में यूज किया गया है. ब्लॉग पोस्ट के जरिए कंपनी ने यह उम्मीद जताई है कि यूजर्स ने अपने डिवाइस को नए वर्जन यानी MIUI 7 से अपडेट कर लिया है.
शाओमी ने कहा है कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 8 कई नए फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च होगा. कंपनी ने आने वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम का एक डेमो वीडियो भी जारी किया है. MIUI 8 के नोटिफिकेशन बार में कुछ बदलाव दिख रहे हैं.
10 मई के इवेंट में Mi Max भी लॉन्च हो सकता है. आपको बता दें कि हाल ही में इस डिवाइस की एक फोटो लीक हुई थी. लीक्ड फोटो और जानकारी के मुताबिक इसमें 6.4 इंच फुलएचडी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB और 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा होने की खबर है.