scorecardresearch
 

27 जुलाई को नया फोन और लैपटॉप लॉन्च करेगी Xiaomi

Xiaomi बीजिंग में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक नया फोन और एक लैपटॉप लॉन्च करेगी. जानिए क्या होगी खासियत...

Advertisement
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी Xiaomi
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी Xiaomi

Advertisement

चाइनीज टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी 27 जुलाई को बीजिंग में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि पहला Redmi Note 4 फोन होगा और दूसरा कंपनी का पहला लैपटॉप होगा.

खबरें ये भी आ रही हैं कि कंपनी fourth-generation Redmi Note budget phablet 27 जुलाई को लॉन्च करेगी. इतना ही नहीं, कंपनी Mi Note 2 भी इसी इवेंट में लॉन्च कर सकती है.

बता दें कि Xiaomi 27 जुलाई को सिर्फ दो प्रोडक्ट ही लॉन्च करेगी. कंपनी Redmi Note 4 या Xiaomi laptop - Mi Notebook लॉन्च करेगी या फिर Redmi Note 4 या Mi Note 2 लॉन्च कर सकती है.

हालांकि लैपटॉप के लॉन्च होने की ज्यादा संभावना है क्योंकि इस न्यूज को Xiaomi के न्यू मीडिया के डायरेक्टर ने अपने Weibo account से कंफर्म किया है. Xiaomi का पहला लैपटॉप Intel Atom processor के साथ आएगा और ये अल्मूनियम का बना होगा. ये एप्पल के मैकबुक की तरह दिखेगा लेकिन उससे सस्ता होगा. यह लैपटॉप दो स्क्रीन साइज - 12.5 और 13.3 इंच में उपलब्ध होगा.

Advertisement

Xiaomi फोन की बात करें तो इंटरनेट पर एक टीजर इमेज सामने आई है जिसमें एक मॉडल ने Redmi Note 4 हाथ में पकड़ रखा है. टीजर में फोन के रीयर पैनल को दिखाया गया है साथ ही फोन के dual-camera setup को भी हाईलाइट किया गया है जिसके बीच में फ्लैशलाइट है.

कहा यह भी जा रहा है कि Redmi Note 4 एक ओवर साइज्ड phablet होगा जिसका स्क्रीन साइज 5.5 इंच से भी बड़ा होगा.

Advertisement
Advertisement