चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi के लिए साल 2014 बेहतरीन रहा. तमाम विवादों और प्रतिस्पर्धा के बीच दुनियाभर खासकर भारतीय बाजार में कंपनी के MI और Redmi फोन को हाथों-हाथ लिया गया, वहीं अब 2015 में कंपनी बजट सेग्मेंट में बड़ा धमाका करने की ताक में है. Xiaomi जल्द ही Redmi 2S लॉन्च करने वाली है जो Redmi 1S का अपग्रेड वर्जन होगा. हाल ही फोन के फीचर्स और फोटो लीक हुए हैं. इस फोन की सीधी टक्कर बाजार में पैठ बना चुकी Moto G-2 से होने वाली है.
लीक हुई खबरों के मुताबिक, शियोमी के इस नए फोन में 4.7 इंच का डिस्प्ले लगा हुआ है, जबकि यह LTE यानी 4जी तकनीक से लैस होगा. Redmi 1S की तरह यह नया फोन की एंड्रॉयड फैमिली से होगा और यह एंड्रॉयड 4.4.4 (किटकैट) पर आधारित होगा.
Xiaomi Redmi 2S के फीचर्स:
* डिस्प्ले- 4.7” (720p)
* प्रोसेसर- 1.2GHz क्वाड कोर, Snapdragon 410
* रैम- 1GB
* मेमोरी- 8GB इंटरनल
* कैमरा- 8 मेगापिक्सल रीयर, फ्लैश, 2 मेगापिक्सल फ्रंट
* वजन- 132 ग्राम