शाओमी का बजट स्मार्टफोन Redmi Note 3 भारत में काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है. कंपनी इसे अभी तक फ्लैश सेल के जरिए बेचती है और इस वजह से कई लोग इसे चाह कर भी नहीं खरीद पा रहे हैं. महज चंद मिनट में ही यह स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है और फिर कस्टमर्स को अगले फ्लैश सेल का इंतजार करना होता है.
1 जून से कंपनी ने Redmi Note 3 और Mi 5 को ओपन सेल के जरिए बेचने का ऐलान किया है. कंपनी के इंडिया हेड मनु जैन ने ट्वीट किया है कि अब इन स्मार्टफोन्स को बिना रजिस्ट्रेशन के खरीदा जा सकता है.
आपको बता दें कि रेडमी नोट3 को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से प्लैश सेल के जरिए खरीदा जाता है. हालांकि कंपनी के फ्लैगशिप Mi 5 को सिर्फ कंपनी की वेबसाइट पर ही बेचा जाता है. अब Redmi Note 3 को Mi.com, अमेजन इंडिया, फ्लिपाकर्ट और स्नैपडील से खरीदा जा सकेगा.
1 जून को दिन 10 बजे से इन Redmi Note 3 को ओपन सेल के जरिए इन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार के लिहाज से वैल्यू फॉर मनी कहा जाता है. 9,999 रुपये वाले इस फुल मेटल बॉडी स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसका दूसार वैरिएंट 11,999 रुपये का है जिसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी है.