हाल ही में शाओमी ने बजट स्मार्टफोन Redmi Note 3 लॉन्च किया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है और इसके स्पेसिफिकेशन बेहतरीन हैं. हालांकि लोगों को इसे खरीदने के लिए फिलहाल काफी मशक्कत करनी हो रही है.
कंपनी ने इसके लिए 27 अप्रैल को 2 बजे फ्लैश सेल आयोजित करने का ऐलान किया है. यानी अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको पहले की तरह लंबा इंतजार नहीं करना होगा. कंपनी की वेबसाइट Mi.cm/in से इसे फ्लैश सेल के जरिए खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की भी जरूरत नहीं है.
https://t.co/S0qbbVlM73 - More #RedmiNote3 stocked, no registrations required for next sale! Get it 27 April, at 2pm pic.twitter.com/zXVoWNNsCG
— Redmi India (@RedmiIndia) April 21, 2016
इस फोन के दो रैम और इंटरनल मेमोरी वैरिएंट हैं . 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. जबकि 3GB रैम और 32GB इन्बिल्ट मेमोरी वाला वैरिएंट 11,999 रुपये में मिलेगा. हालांकि दोनों में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है. इससे आप 32GB तक की मेमोरी बढ़ा सकते हैं.
5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.