चीन की बड़ी स्मार्टफोन कंपनी शियोमी भारत में अपना कारखाना लगाने जा रही है जहां वह स्मार्टफोन और टेबलेटों का निर्माण करेगी. पहले कहा गया था कि कंपनी सिर्फ आरऐंडडी के लिए दफ्तर खोलेगी लेकिन भारत में अपने उत्पादों की बिक्री से उत्साहित होकर कंपनी ने कारखाना खोलने का ही ऐलान कर दिया है.
शियोमी के वाइस प्रेसीडेंट ह्यूगो बारा ने एक विदेशी समाचार एजेंसी को बताया कि हम बड़ा निवेश करना चाहते हैं. यहां पर हम बड़े पैमाने पर रिसर्च और विकास करना चाहते हैं.
शियोमी भारत में एक से डेढ़ सालों में उत्पादन शुरू करना चाहती है. लेकिन उसने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह यहां कितनी राशि का निवेश करना चाहती है. भारत उसके लिए सबसे बडा़ विदेशी बाज़ार है और वह यहां पैठ जमाना चाहती है.
कंपनी इसके अलावा भारत में 100 एक्सपीरियंस स्टोर खोलना चाहती है. इससे ग्राहक शियोमी के उत्पादों के बारे में पूरी तरह से जान सकेंगे लेकिन यहां ये उत्पाद बिकेंगे नहीं.
शियोमी ने गुरुवार को ही एमआई पैड और रेडमी2 को भारत में लॉन्च किया है.