Xioami ने भारतीय ग्राहकों के लिए दिवाली खास मौके पर कार्डलेस EMI सर्विस को लॉन्च किया है. इसके जरिए ग्राहक बिना क्रेडिट कार्ड के ही अपने पसंदीदा Mi प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. इसकी जानकारी शाओमी इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. साथ ही इस जानकारी को कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने फेसबुक में भी साझा किया है.
मनु कुमार ने फेसबुक में लिखा है कि, भारत में आज भी क्रेडिट कार्ड की उपलब्धता 5 प्रतिशत से भी कम है. इसलिए हमनें 95 प्रतिशत बचे ग्राहकों के लिए एक नया फीचर निकाला है. इसके जरिए ग्राहक EMI का लाभ बिना क्रेडिट कार्ड के ही उठा पाएंगे. इसके लिए ग्राहकों को केवल अपने आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी.
ग्राहक इस कार्डलेस क्रेडिट कार्ड का फायदा केवल Mi.com से खरीद के दौरान ही उठा पाएंगे. कंपनी ने फीचर को उपलब्ध कराने के लिए जेस्टमनी से साझेदारी की है. इच्छुक ग्राहक इस फीचर का फायदा उठाने के लिए Mi.com का रूख कर सकते हैं. यहां आपको अप्लाई नाउ पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करने के बाद वेबसाइट में आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और निजी जानकारियां देनी होगी. नेटबैकिंग के जरिए अपने इनकम को वेरिफाई कराना होगा. इसके बाद रीपेमेंट के लिए क्रेडिट का सेटअप करना होगा. यहां से आपका जेस्टमनी अकाउंट तैयार हो जाएगा. एक बार अकाउंट की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्राहक अपनी इच्छानुसार प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. कार्डलेस क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट बाद में कर सकते हैं.