scorecardresearch
 

दमदार बैटरी के साथ Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 4X

बार्सिलोना में चल रहे MWC17 में चाइनीज कंपनी Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi 4X को लॉन्च कर दिया है. जानें फीचर्स...

Advertisement
X
Redmi 4X
Redmi 4X

Advertisement

बार्सिलोना में चल रहे MWC17 इवेंट में Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Mi 5c नए इन-हाउस प्रोसेसर Surge S1 SoC के साथ लॉन्च किया है, इसके साथ ही कंपनी ने इसी इवेंट में अपने दूसरे स्मार्टफोन Redmi 4X को भी लॉन्च कर दिया है.

पूजास्थलों में कर पाएंगे Paytm से दान

नया Redmi 4X 2GB रैम/ 16GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमश: CNY 699 (लगभग 7000 रुपये) और CNY 899 (लगभग 8500 रुपये ) रखी गई है. फिलहाल कंपनी इस स्मार्टफोन की उपलब्धा के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन जब ये सेल में आएगी तो इसे चेरी पिंक, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा.

Redmi 4X मोटल बॉडी वाली है जिसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कंपनी ने बताया कि नए रेडमी सीरिज के हैंडसेट्स के डिजाइन को अपग्रेड किया गया है. 5 इंच 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले वाले Redmi 4X में 4100mAh की बैटरी दी गई है. Redmi के इस स्मार्टफोन में 2GB/ 3GB रैम के साथ 1.4GHz स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

MWC17: Meizu ने पेश किया सुपर mCharge, 15 मिनट में 85% चार्ज होगी बैटरी

Redmi 4X के इंटरनल स्टोरेज को कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये MIUI8 बेस्ड एंड्रायड पर चलता है. कैमरे के सेक्शन की बारें में चर्चा करें तो इसके रियर में f/2.0 अपर्चर, PDAF और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर 5 मेगापिक्सल का कैमरा स्मार्टफोन में मौजूद है. Redmi 4X में आपको 4G VoLTE सपोर्ट के साथ दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement