scorecardresearch
 

Redmi Note 7 ग्लोबल लॉन्च, Note 7 Pro भी होगा लॉन्च

Xiaomi Redmi Note 7, Note 7 Pro - इनमें से एक स्मार्टफोन तो पहले ही लॉन्च हो चुका है, लेकिन दूसरा अब जल्द ही लॉन्च हो सकता है.

Advertisement
X
Redmi Note 7
Redmi Note 7

Advertisement

Xiaomi Redmi Note 7 Pro कनफर्म हो चुका है. चीन में Redmi Note 7 पहले ही लॉन्च हो चुका है. अब रेडमी के सीईओ लु वेबिंग ने लोगों से पूछा है कि उन्हें Redmi Note 7 Pro में क्या चाहिए. लोगों ने उन्हें सलाह दी है कि 3GB रैम और 32GB मेमोरी देने के बजाए सीधे 6GB रैम और 128GB मेमोरी दें.

Redmi Note 7 Pro में 6.4 इंच स्क्रीन, 4,000mAh की बैटरी और क्विक चार्जिंग सपोर्ट देने की खबर है. ठीक ऐसे ही फीचर्स आपको Redmi Note 7 में भी मिलते हैं. हालांकि Redmi Note 7 Pro में Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

इसी बीच शाओमी ने Redmi Note 7 ग्लोबल लॉन्च का टीजर जारी किया गया है. इसमें ग्लोब वॉलपेपर के साथ Redmi Note 7 देखा जा सकता है. ग्लोबल लॉन्च के साथ ये भारत में लॉन्च होगा और अगले महीने ही यहां लॉन्च किया जाएगा. हालांकि लॉन्च की तारीख कन्फर्म नहीं है. शाओमी ने पिछले साल भी भारत में साल का पहला स्मार्टफोन फरवरी के आखिर में लॉन्च किया था.

Advertisement

कुछ समय से Redmi Note 7 इंडिया लॉन्च के बारे में खबरें मिल रही हैं. शाओमी इंडिया हेड मनु जैन क्रिएटिव तरीके से 48 मेगापिक्सल हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि इस फोन के लॉन्च के साथ इंडस्ट्री अपसाइड डाउन हो जाएगी. अब यहां Redmi Note 7 लॉन्च होगा या Redmi Note 7 Pro ये साफ नहीं है. Redmi Note 7 में 48 मेगापिक्सल कैमरा है और इसके Pro वेरिएंट में भी 48 मेगापिक्सल कैमरा होगा.

Redmi Note 7 Pro में भले ही 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, लेकिन इसमें SONY सेंसर यूज किया जाएगा. Note 7 में ISOCELL यूज किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Note 7 में SONY IMX586 सेंसर दिया जाएगा.  

Redmi Note 7 तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुआ है, लेकिन Redmi Note 7 Pro सिर्फ दो वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है. इनमे 6GB रैम 128GB मेमोरी और 4GB रैम और 64GB इंटर्नल मेमोरी वेरिएंट्स शामिल हैं.

कीमत की बात करें तो Redmi Note 7 चीन में 999 युआन से शुरू होता है. लेकिन Redmi Note 7 Pro इससे ज्यादा कीमत वाला होगा. भारत में Redmi Note 7 Pro की कीमत 12 से 15 हजार रुपये के अंदर होने की उम्मीद है. अगर Redmi Note 7 भार में लॉन्च होता है तो इसकी कीमत 10,500 रुपये से शुरू हो सकती है.

Advertisement

Redmi Note 7 में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है और इसमें 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है और आज कल कंपनी लगातार इसका ड्यूरेब्लिटी टेस्ट भी कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement